अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कल यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। ये मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस 1.30 बजे होना है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की 7 नंबर पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होने के आसार हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक 7 नंबर की पिच पर हैवी रोलर चलाया गया है। ऐसे में यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने का अनुमान है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी संग बहुत सारी सेलेब्रिटीज भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी अहमदाबाद पुलिस कर रही है।
अहमदाबाद में अब तक भारत की टीम कभी भी वर्ल्ड कप का मैच हारी नहीं है। इस वर्ल्ड कप में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को पटकनी देकर वर्ल्ड कप को तीसरी बार जीत लेगा। अगर अहमदाबाद में भारत के वर्ल्ड कप मैचों को देखें, तो उसने 3 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। 26 अक्टूबर 1987 को भारत और जिम्बाब्वे के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में मैच हुआ था। जिम्बाब्वे ने उस मैच में 7 विकेट पर 191 रन बनाए थे। भारत ने उस मैच में जिम्बाब्वे को 48 गेंद रहते 7 विकेट से हराया था। भारत ने 2011 के वर्ल्ड कप में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को भी पराजित किया था। 24 मार्च 2011 को ऑस्ट्रेलिया ने 260 रन बनाए थे। भारत ने 5 विकेट गंवाकर ही मैच जीता था। इस बार वर्ल्ड कप में भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को 14 अक्टूबर को पाकिस्तान को हराया था।
इस बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ने चार चांद लगाए हैं। विराट कोहली ने भी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50वां वनडे शतक बनाया है। कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति ऐसी रही कि भारत की टीम ने वर्ल्ड कप के अपनी सभी 9 लीग मैच जीते और 18 अंक हासिल कर प्वॉइंट्स टेबल में सबसे पहला स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को बाहर का रास्ता दिखाकर फाइनल मैच में एंट्री की है।