News Room Post

IPL Auction 2022: सिंगापुर के सिक्सर किंग पर MI ने जमकर उड़ेले पैसे, केवल छक्कों से बात करता है यह खिलाड़ी

tim

नई दिल्ली। बेंग्लुरू में आईपीएल नीलामी का दूसरा और अंतिम दिन, फ्रैंचाइजियां कम से कम खर्च कर बेहतर से बेहतर टीम बनाने की फिराक में माथापच्ची कर रही हैं। उनकी सोच में कई बड़े नामों की अवहेलना भी है, लेकिन साथ-साथ दिमाग में यह बात भी चल रही है कि किन खिलाड़ियों को तरजीह देनी है। फैंस अवाक् हो रहे हैं कि अरे ये क्या..ये खिलाड़ी नहीं चुना गया, ये तो मिस्टर आईपीएल कहा जाता था; अरे ये भी नहीं चुना गया, ये तो टी-20 क्रिकेट में नंबर वन खिलाड़ी है, देखो..इस खिलाड़ी पर इतना खर्च कोई कैसे कर सकता है..इसका तो लोग नाम भी नहीं जानते। पर जनाब, यही आईपीएल का यूएसपी है। यूएसपी माने यूनिक सेलिंग प्वॉइंट, यानी वह विशेषता, जो किसी चीज को दूसरे से विशिष्ट बनाती है। अब टीम डेविड को ही देखिए, सिंगापुर से ताल्लुक रखने वाला यह खिलाड़ी आज तब चर्चा में आ गया जब मुंबई इंडियंस की टीम ने इस पर 8.25 करोड़ की भारी-भरकम रकम खर्च कर दी। इसके विपरीत सुरेश रैना, जिनके बिना एक समय आईपीएल अधूरा समझा जाता था, उनका कोई खरीददार नहीं मिला, यहीं नहीं, इयॉन मोर्गन अपने देश इंग्लैंड का बतौर कप्तान प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके तरफ भी किसी फ्रैंचाइज का आकर्षण नहीं दिखा। बहरहाल, आज हमारे केंद्र में टीम डेविड हैं, हम आगे उनके बारे में और विशेष जानने की कोशिश करेंगे।

 

कौन हैं टीम डेविड?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व करने वाले टीम डेविड ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी हैं। छह फुट पांच इंच लंबा यह खिलाड़ी 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 558 रन बना चुका है, इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 158 से भी अधिक रहा है। इसके अलावा देखा जाए तो टीम डेविड ने अब तक कुल 85 टी20 मैच खेले है,  जिसमें उन्होंने 159 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से कुल 1908 रन बनाए हैं। इन्होंने दुनिया की अलग-अलग लीगों का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें बीबीएल और पीएसएल प्रमुख है। बात की जाए बीबीएल की तो वे उसमें होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल चुके हैं, और हाल ही में पीएसएल में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी का शानदार नजारा पेश किया है।

मुंबई इंडियंस की टीम ने 8.25 करोड़ में खरीदा

पहली बार ऐसा नजारा दिखा है कि मुंबई इंडियंस की टीम ने इस ऑक्शन किसी विदेशी खिलाड़ी पर इतनी बड़ी रकम खर्च की है। टीम डेविड एक बेहतरीन हरफनमौला बन कर उभरे हैं। दाएं हाथ से ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी उनकी योग्यता को और बढ़ा देती है। गौरतलब है  डेविड का बेस प्राइस 40 लाख रुपया था, लेकिन जैसे ही नीलामी के लिए डेविड का नाम आया, उनको खरीदने के लिए कोलकाता, लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में जद्दोजहद होने लगी, लेकिन अंत में बाजी मुंबई इंडियंस ने मारी।

Exit mobile version