News Room Post

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, जानिए किस टीम की जीत के ज्यादा है चांस

IND vs AUS 3rd ODI.

नई दिल्ली। चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI) खेल रही है। इस सीरीज का दो मैच हो चुके हैं। पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया था। तो वहीं, दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने भारत को ऐसे पटखनी दी कि वो टीम इंडिया के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार बन गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय खिलाड़ियों को 234 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से मात दी थी।

आज, 22 मार्च को दोनों टीमों के बीच जारी वनडे सीरीज (IND vs AUS) का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 के स्कोर से बराबरी पर बनी हुई है। अब आज होने जा रहे मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। चलिए आपको बताते हैं कितने बजे से होना है ये मुकाबला और किस टीम की जीत के ज्यादा बने हुए हैं चांस…

कितने बजे और कहां होना है ये मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन वनडे सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाना है। टीमों के बीच मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। 17 मार्च, शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ये सीरीज शुरू हुई थी।

कौन सी टीम जीत सकती है सीरीज

वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बराबरी वाली मानी जाती हैं। दोनों के बीच होने जा रहा आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि जिस मैदान पर ये मुकाबला होना है वहां दोनों ही टीमें शानदार खेल का प्रदर्शन कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां से 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं, भारत ने 13 में से 7 में जीत दर्ज की है। इस तरह से देखा जाए तो ये मैदान ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा फायदेमंद रहा है। ऐसे में इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की जीत के चांस ज्यादा लग रहे हैं।

Exit mobile version