News Room Post

Asian Games 2023: आज का एशियन गेम्स का शेड्यूल, किसकी किससे होगी भिड़ंत?, जानें यहां

Asian Games 2023: खेल प्रेमियों के लिए एशियन गेम्स किसी त्योहार से कम नहीं है। एशिया महाद्वीप के सभी देश इस गेम्स में हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं। वहीं, एशिया गेम्स का आगाज कल यानी की 21 सितंबर से हो चुका है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है।

नई दिल्ली। खेल प्रेमियों के लिए एशियन गेम्स किसी त्योहार से कम नहीं है। एशिया महाद्वीप के सभी देश इस गेम्स में हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं। वहीं, एशिया गेम्स का आगाज कल यानी की 21 सितंबर से हो चुका है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। जिसमें कई टीमों का मुकाबला दूसरी टीमों के साथ होने जा रहा है। वहीं, कल के मुकाबले की बात करें, तो भारतीय मेंस फुटबॉल टीम ने गुरुवार को ग्रुप ए गेम में बांग्लादेश पर 1-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल 2023 सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, रोवर्स अगले दौर पर पहुंच चुकी है, तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इनका मुकाबला कैसा होता है ? हीं, भारतीय फुटबॉल टीम चीनी ताइपे से 1-2 से हार गई थी। वहीं, अगर आज के शेड्यूल की बात करें, तो वो कुछ इस प्रकार से है।

टेबल टेनिस:

(Table Tennis) मेंस प्रिलिमिनरी- ग्रुप एफ- भारत बनाम यमन (India vs Yemen)- भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से विमेंस प्रिलिमिनरी- ग्रुप एफ- भारत बनाम सिंगापुर (India vs Singapore)- भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से मेंस प्रिलिमिनरी- ग्रुप एफ- भारत बनाम सिंगालोर (India vs Singalore)- भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से।

रोइंग: (Rowing)

सेमीफाइनल – मेंस सिंगल्स स्कल (M1X)- बलराज पंवार- भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से वॉलीबॉल: (Volleyball) मेंस क्रॉस मैच- भारत बनाम चीनी ताइपे (India vs Chinese Taipei)- भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से

तलवारबाजी Fencing

मेन्स मॉडर्न पेंटाथलॉन – बोनस राउंड – मयंक वैभव चापेकर – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से

अन्य खेलों में भारत का शेड्यूल नौकायन (Sailing)

(21-27 सितंबर)- 9 बजे से मेंस विंडसर्फिंग (Men’s Windsurfing)-

iQFoil-जेरोम कुमार सावरिमुथु मेंस स्किफ़ (Men’s Skiff)- 49er-

केसी गणपति-वरुण ठक्कर विमेंस स्किफ़ (Women’s Skiff)-

49erFX-हर्षिता तोमर-शीतल वर्मा मिक्स डिंगी (Mixed Dinghy)-

470-सुधांशु शेखर-प्रीति कोंगारा बॉयज डिंगी (Boy’s Dinghy)-

ILCA4- अध्वेत मेनन गर्ल्स डिंगी (Girl’s Dinghy)-

ILCA4- नेहा ठाकुर मेंस काइट (Men’s Kite)-

आईकेए फॉर्मूला पतंग- चित्रेश तथाथा विमेंस सिंगल डिंगी (Women’s Single Dinghy)-

ILCA6-नेथ्रा कुमानन मिक्स मल्टीहल (Mixed Multihull)-

नाकरा 17-सिद्धेश्वर इंदर डोइफोडे-रम्या सरवनन मेंस विंडसर्फर-

आरएस: एक्स-इबाद अली मेंस की डिंगी- ILCA7,

विष्णु सरवनन विमेंस विंडसर्फर- आरएस: एक्स-ईश्वरीय गणेश

 

Exit mobile version