News Room Post

CSK vs PBKS Predicted Playing XI: आज चेन्नई और पंजाब के बीच महामुकाबला, देखें ‘किंग्स’ की प्लेइंग इलेवन

CSK vs PBKS Predicted Playing XI

नई दिल्ली। आज 25 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों ही टीमों (चेन्नई और पंजाब) की हालत सही नहीं बनी हुई है। विजयी शुरुआत के बाद पंजाब को हार का मुंह देखना पड़ा जबकि चेन्नई की टीम लगातार चार मैच गवाने के बाद जीत की पटरी पर लौटी है। पंजाब ने इस सीजन में 7 में 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 4 में हार देखी है। पिछले दो मुकाबले में लगातार  टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस वक्त टीम छह अंकों के साथ आठवें नंबर पर बनी हुई है। बीते मुकाबले में पंजाब की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों नौ विकेट से करारी शिकस्त मिली थी।

लियाम से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद

ऐसे में माना जा रहा है पंजाब किंग्स इस अहम मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो की जगह भानुका राजपक्षे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इस सीजन में बेयरस्टो ने 4 मैचों में कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। दिल्ली के खिलाफ भी 8 गेंदों पर उनके बल्ले से 9 ही रन निकले थे। इसके अलावा टीम को एक बार फिर से लियाम लिविंगस्टोन से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, इस सीजन में लियाम लिविंगस्टोन अब तक कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।

कैसा रहा है चेन्नई का पिछला प्रदर्शन

अपने पिछले मैच में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी। इस मुकाबले में चेन्नई को आखिरी 4 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी और महेंद्र सिंह धोनी ने जयदेव उनादकट के ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। हर बार की तरह ही सीएसके को आगे भी धोनी से इसी तरह की धमाकेदार पारी की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी की बात करें तो पिछले मैच में भी युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने तीन विकेट चटकाए थे। ऐसे में टीम उन्हें इस मैच में भी प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहेगी।

चेन्नई और पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स- रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी।

Exit mobile version