News Room Post

Tokyo Olympics 2020 Opening Ceremony: ऐसे हुई टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी, रंगारंग कार्यक्रम से हुआ आगाज़

olympic 2021

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics) 2020 का आगाज 23 जुलाई, शुक्रवार को हो गया है। टोक्यो ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी (Tokyo Olympics Opening Ceremony) भी काफी भव्य हुई। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत में खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानी बयान की गई। जुसमें बताया गया कि कैसे खिलाड़ियों ने इस महामारी के बीच खाली स्टेडियमों में खेलों के लिए तैयारी की। इस दौरान एक रनर ट्रेडमिल पर दिखा।

कोरोना महामारी के चले इस सेरेमनी को बेहद ही सिंपल रखा गया है। लाल रिबन से बंधे हुए डांसर्स ने एक शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया जिसमें सभी डांसर एक दूसरे के जुड़े हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद सबसे पहले जापान के ओलिंपिक दल ने मार्च पास्ट किया।

इतनी ही नहीं, ओपनिंग सेरेमनी में उन लोगों को भी याद किया गया जिन्होंने अपनी जान गंवाई। सिर्फ कोविड़-19 के कारण ही नहीं बल्कि कई अन्य कारणों से भी। इजराइल टीम का खास तौर पर जिक्र किया गया जिनको 1972 में मार दिया गया था। उनके लिए कुछ देर का मौन रखा गया।

ओपनिंग सेरेमनी में ओलिंपिक रिंग लाई गईं जो लकड़ी की बनी हैं। इन रिंग की खास बात ये है कि ये रिंग्स उन पेड़ों की लकड़ियों से बनी हैं जिनके बीच टोक्यो ओलिंपिक-1964 में बोए गए थे। हर रिंग का डायामीटर चार मीटर का है।

इस तरह ली भारत ने एंट्री

भारतीय दल ने भी ग्रैंड एंट्री ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह पगड़ी पहने और भारतीय झंडा थामे हुए नजर आए। उनके साथ मैरी कॉम भी नजर आईं। भारत के 19 खिलाड़ी और 6 अधिकारियों ने इस मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। भारत के 125 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।

Exit mobile version