News Room Post

Tokyo Olympic : वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार का बड़ा तोहफा, जारी किया ASP बनाने का आदेश

Mirabai Chanu

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफटिंग कर सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है मणिपुर सरकार ने मीरबाई चानू को एएसपी (स्पोर्टस) पद पर नियुक्ति करने का आदेश दिया है। साथ ही प्रदेश सरकार ने उन्हें एक करोड़ रुपये की धन राशि इनाम के तौर पर भी दी है। मीराबाई को लेकर यह जानकारी मणिपुर मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से सामने आई है। बता दें कि मीराबाई चानू आज टोक्यो से स्वदेश वापस लौटी हैं। यह देश की पहली महिला वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने ओलंपिक खेल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम किया है।

देश लौटने पर मीडिया से बात करते हुए मीराबीई ने कहा कि ‘मेरे लिए ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण था, मेरा और सर का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना था। रियो ओलंपिक में मेरा मेडल चूक गया था, उस के बाद हमने पूरी मेहनत की। रियो ओलंपिक से मैंने बहुत कुछ सीखा।’

लोगों ने किया स्वागत

बता दें कि मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है। वहीं भारत वापस लौटने पर उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया है। चानू सुरक्षाकर्मियों के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकली, जहां उनके चेहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगा था। उन्होंने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘ इतने प्यार और समर्थन के बीच यहां वापस आकर खुशी हो रही है। बहुत – बहुत धन्यवाद।’’

Exit mobile version