News Room Post

Tokyo Olympics : सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू का पहला वीडियो आया सामने, लोगों का जताया आभार

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अच्छी शुरूआत की है। बता दें कि 26 साल की चानू ने 202 किग्रा वजन उठाकर कीर्तिमान हासिल किया हैं, इसके साथ ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके सिल्वर मेडल भारत के नाम कर दिया है। वहीं भारत की शान बढ़ाने वाली मीराबाई चानू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। इस बीच ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू का एक वीडियो सामने आया है, जहां बधाईयां देने पर उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया है।

टोक्यो में हुए ओलंपिक्स में चानू ने इतिहास रच दिया है, लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं था अपने सपने पूरे करने के लिए चानू कई साल से संघर्ष कर रही हैं। उन्होने साल 2016 में रियो ओलिंपिक्स के दौरान भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी। लेकिन एक बार भी सही वजन नहीं उठा पाने की वजह से चानू को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। वहीं मीडिया से बात करते हुए मीराबाई चानू के माता-पिता ने बताया कि- “रियो ओलिंपिक में नाकाम होने के बाद पूरा परिवार उन (मीरा) पर शादी करने और घर बसाने का दवाब बनाने लगा था।” इसके चलते ऐसी नौबत भी आ गई थी कि लगने लगा था कि मीरा अपने खेल को जारी नहीं रख पाएंगी!

लेकिन मीरा ने अपने सपनों के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया और अपनी प्रेक्टिस को जारी रखते हुए अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करता रहीं। मीरा ने अपने परिजनों से कह दिया था कि- “जब तक ओलिंपिक में मेडल नहीं जीतूंगी तब तक शादी नहीं करूंगी।” आज उन्होंने अपने कहे को साबित करके दिखा दिया है।

वहीं अपने जुनून के पर अड़िग मीराबाई को देश का मान ऊंचा करने की वजह से देश-विदेश से बधाई के संदेश मिल रहे हैं। जब पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने मीरा को कॉल कर शुभकामनाएं दीं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। पीएम से बात करने को मीरा ने किसी सपने के सच होने जैसा बताया है।

बता दें कि मीराबाई चानू दूसरी भारतीय हैं जिन्होने वेटलिफ्टिंग खेल में ओलिंपिक पदक जीता है। उनसे पहले साल 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ‌ने वेटलिफ्टिंग कर भारत के लिए कांस्य पदक जीता था।

Exit mobile version