News Room Post

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को दी मात, भारत को मिला कांस्य पदक

नई दिल्ली। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल मैच में चीन की ही बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीता। भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) भले ही गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई हैं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने का अच्छा मौका उन्होंने अपने हाथ से जाने नहीं दिया । ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में सिंधु के सामने चीन की शटलर हे बिंगजिआओ थी। दोनों के बीच ब्रॉन्ज मेडल जीत ने लिए शुरू हुई लड़ाई में पीवी सिंधु ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वापसी की। बता दें कि पीवी सिंधु ने न केवल बैडमिंटन के इतिहास में भारत के लिए दो मेडल जीतने वाली पहली शटलर बन गई है। बल्कि इंडिविजुअल गेम में ऐसा करने वाली पहली महिला ऐथलीट का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। ओवरऑल इंडिविजुआल गेम में पहली पहलवान सुशील कुमार के बाद भारत की दूसरी ऐथलीट हैं। इससे पहले उन्होंने रियो ओलिंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता था।

सिंधु ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

बता दें कि ब्रॉन्ज मेडल के लिए हो रहे मुकाबले में पीवी सिंधु ने कमाल का प्रदर्शन किया। चीन की बिंग जिआओ के साथ उनका यह गेम  52 मिनट तक चला, जहां उन्होंने सीधे गेम में 2-0 से हराया। उन्होंने पहला राउंड 21-13 से एकतरफा जीता, तो वहीं दूसरे राउंड में 21-15 से चीन के खिलाड़ी को हराकर पदक अपने नाम किया।

हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा था। अपने मेडल को अपग्रेड करने का मौका उनके हाथ से छूट गया था। लेकिन ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

सिंधु का जबरदस्त वापसी

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने गेम की बेहतरीन शुरुआत की। उन्होंने देखते ही देखते 3-0 फिर 5-3 की बढ़त बनाई, यहां पर बिंग ने वापसी की और नेट पर सिंधु को कुछ गलतियां करने के लिए मजबूर किया। वहीं स्कोर 6-6 पर बराबरी पर आया। जहां से दोनों ही खिलाड़ी एक-एक पॉइंट के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। इस दौरान एक जोरदार रैली (34 सेकंड, 41 शॉट) भी देखने को मिली, जिसे सिंधु ने शानदार स्ट्रेट स्मैश से अपने नाम करते हुए 10-8 की बढ़त बनाई। पहले राउंड के ब्रेक तक सिंधु 11-8 से आगे हो गईं थीं। ब्रेक के बाद लौटने पर सिंधु ने क्रॉस और स्मैश का अच्छा इस्तेमाल करते हुए 17-11  बढ़त कर ली। इसके साथ पहला गेम  21-13 से अपने नाम किया।

Exit mobile version