News Room Post

Tokyo Paralympics: शूटिंग में भारत का कमाल, मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, तो सिंहराज का सिल्वर पर कब्जा

Manish Narwal & Singhraj Adhana

नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में 11वें दिन भारत के लिए अच्छी खबरों का सिलसिला जारी रहा। शूटिंग में एसएच-1 कैटेगिरी के 50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल और सिंहराज अधाना ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत लिया है। मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा है। सिंहराज इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज जीत चुके हैं। उन्होंने इसबार 216.7 का स्कोर किया। इसी के साथ भारत ने अबतक इस स्पर्धा में 15 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीष नरवाल और सिंहराज अधाना से बात करके उन्हें स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर बधाई दी। दोनों एथलीटों ने प्रधानमंत्री द्व्रारा पैरा-एथलीटों को बार-बार प्रोत्साहन की सराहना की और उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।

शूटिंग में गोल्ड जीतने पर पीएम मोदी ने मनीष नरवाल को दी बधाई

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर मनीष नरवाल को बधाई दी है। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा , ”मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि। उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। उन्हें बधाई और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर सिंहराज अधाना को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है, ”उनके इस करतब से भारत खुश है। उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

वहीं हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल को 6 करोड़ रुपये और रजत पदक विजेता सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

Exit mobile version