News Room Post

IPL 2022 final: एक खिताब के लिए भिड़ेंगे दो जनाब, कौन होगा आईपीएल 2022 का नवाब? इसका फैसला होगा आज

gt vs rr

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 अब अपने समापन की ओर है। इस वर्ष आईपीएल में कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। आईपीएल के इतिहास रहा है कि इसने भारतीय टीम को कई नए प्रतिभावान खिलाड़ी दिए हैं। पिछले साल तक आईपीएल में आठ टीमें भाग लेती थी, लेकिन इस वर्ष यानी 2022 में आईपीएल की लीग में दस टीमों के भाग लिया था। जिन दो टीमों का पदार्पण हुआ वो गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीमें थी। इस बार सभी टीमों ने फाइनल में पहुंचने और आईपीएल 2022 को अपने नाम करने के लिए कड़ी मशक्कत की। लेकिन इन सब के बाद इस साल पहली बार आईपीएल में भाग लेने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स सबसे पहली टीम बनी, जिसने कि सबसे पहले आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश किया हो। इसके बाद राजस्थान रायल्स (RR) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इन सब के बाद आज यानी 29 मई 2022 को इस सीजन के फाइनल मैच के लिए दो जबरदस्त टीमें राजस्थान रॉयल्स (RR और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच भिड़त होगी। इस मैच के लिए हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट की वजर होगी क्योंकि आईपीएल दुनियां की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टी20 लीग है।


8 बजे से शुरु होगा मैच

आईपीएल 2022 का फाइनल विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। बता दें कि इससे पहले के सभी मैच साढ़े सात बजे से शुरू होते थे लेकिन फाइनल के लिए इसको आधे घंटे लेट कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह आईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी का होना है। आज के क्लोजिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड हस्तियों के भी पहुंचने की खबर आ रही है।

GT और RR में कड़ी टक्कर

क्रिकेट और खासकर आईपीएल प्रशंसकों के लिए अब इंतजार खत्म होने वाला है। साल 2022 आईपीएल का आज आखिरी मैच होगा। इसके साथ ही आज के मैच के बाद आईपीएल 2022 का सफर थम जाएगा। लेकिन इससे पहले आज के मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांच अपने चरम पर होगा। आज का संडे कई लोगों के लिए सुपर संडे बनकर सामने आने वाला है। क्योंकि इस साल की सबसे बढ़ीया टीमें राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) फाइनल में अपना-अपना जौहर दिखाने वाली हैं।

तो आप इस मैच को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर लें और इस मैच के पल-पल की अपडेट आपको आपका अपना Newsroom Post देता रहेगा।

Exit mobile version