News Room Post

U-19 World Cup: फाइनल से पहले कोहली ने की अंडर-19 के रणबांकुरों से बात, दिया खास सुझाव

kaushal tambe

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान और अब टीम के सदस्य विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंडर-19 विश्वकप के फाइनल से पहले अभियान में शामिल जूनियर योद्धाओं से बातचीत की है। यह बातचीत गुरुवार को वर्चुअल मोड में संपन्न हुई। गौरतलब है कि भारतीय अंडर-19 टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है, फाइनल में खिताबी मुकाबले के लिए शनिवार को टीम की भिड़ंत मजबूत इंग्लैंड से होने वाली है। टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में हो रहा है, ऐसे में सर्वकालिक महान बल्लेबाज विराट कोहली की यह बातचीत खिलाड़ियों के लिए टॉनिक का काम करने वाली है। अंडर-19 विश्वकप अभियान में शामिल ऑफ स्पिनर कौशल तांबे ने विराट के साथ वर्चुअली बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

खिलाड़ियों ने शेयर किया कोहली के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट

तांबे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि फाइनल से पहले ‘सर्वकालिक महान’ द्वारा कुछ बहुमूल्य सुझाव मिला। इसके अलावा ऑलरांउडर राजवर्धन हंगरगेकर, जिन्होंने अब तक इस विश्वकप में अपनी अच्छी छाप छोड़ी है, उन्होंने ने भी विराट कोहली के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि, आपके साथ बातचीत करना सचमुच अच्छा रहा विराट भैया, आपसे जीवन और क्रिकेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें सिखने को मिली। ये बातें हमें आने वाले समय में काफी मदद करेंगी।

ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है टीम

यश धुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। गौरतलब है कि कैंपेन में कोविड ने भी बाधा डालने की कोशिश की थी, लेकिन तमाम परेशानियों को पार करते हुए भारतीय टीम ने शाही अंदाज में फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में कप्तान और उपकप्तान दोनों ने ही जबरदस्त पारी खेली, जिससे टीम को फाइनल में पहुंचने में खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी। यश धुल ने जहां शतक जमाया, वहीं उपकप्तान ने 94 रनों की पारी खेली थी, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से पराजित होना पड़ा था।

Exit mobile version