News Room Post

U-19 World Cup Final: एक तरफ भारतीय शेर तो दूसरी तरफ धुर विरोधी अंग्रेज, रोमांचक मुकाबले के लिए क्या हो आपकी ड्रीम इलेवन टीम, पिच का क्या है हाल? जानिए सबकुछ..

india u19

नई दिल्ली। एंटिगा का सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम शनिवार को होने वाले ऐसिहासिक मुकाबले के लिए तैयार है। एक तरफ अंडर-19 विश्व कप में अब तक की सबसे सफल, टीम इंडिया है; वहीं दूसरी तरफ अब तक एकमात्र बार ही विश्वकप की ट्रॉफी उठाने वाली इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड इससे पहले 1998 में फाइनल में पहुंच पाई थी। हालांकि, भारतीय टीम 2016 से लगातार चार बार फाइनल में जगह बनाती आई है। गौरतलब है कि अंडर-19 विश्व कप अब तक 14 बार आयोजित हो चुका है, जिसमें भारतीय टीम ने 8 बार फाइनल में जगह बनाई है। जहां तक विश्वकप जीतने की बात है, भारत को अभी तक 4 बार ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है।

कोहली ने बढ़ाया था मनोबल

सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के विराट कोहली ने जूम कॉलिंग के द्वारा जूनियर रणबांकुरों से बात की थी। उसके बाद खिलाड़ी भी काफी जोश में दिखे हैं। 2008  अंडर-19 विश्व कप के विजेता कप्तान रहे विराट कोहली की सलाह खिलाड़ियों के लिए अवश्य काम में आने वाली हैं। लेकिन इंग्लैंड को भी कम आंकना बड़ी भूल होगी। इंग्लैंड की टीम एक लंबे अरसे के बाद फाइनल में पहुंची है, वह कभी नहीं चाहेगी कि वह विपक्षी टीम को कोई भी मौका दे।

2016 से लगातार फाइनल खेली है टीम इंडिया

भारतीय टीम को  अंडर-19 विश्व कप का फाइनल खेलने का काफी अच्छा तजुर्बा रहा है। कुल 14 में से 8 फाइनल खेल चुकी भारतीय टीम को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होना चाहिए, उसे बस अपने स्वाभाविक खेल पर ध्यान देने की जरूरत है। कप्तान यश धुल और उनकी युवा ब्रिगेड ने अब तक कोई गलती नहीं की है।

 पिच रिपोर्ट

सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम की पिच अभी तक संतुलित रही है। बल्लेबाजों को शुरू में धैर्य रखने की आवश्यकता है, एक बार सेट हो जाने पर वे खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। पिच दोनों के स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी।

समय

6: 30 PM

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

जेम्स रीव, अंगकृष रघुवंशी, यश धुल(C), एसके राशिद, विलियम लक्सटन, टॉम प्रेस्ट(VC), जैकब बेथेल, निशांत सिंधु, रवि कुमार, जोशुआ बॉयडन, विक्की ओस्तवाल

Exit mobile version