News Room Post

Kho-Kho League: 14 अगस्त से शुरु होने जा रहा है ‘अल्टीमेट खो-खो’ लीग का आयोजन, बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना करेंगे होस्ट

Kho-Kho League: 14 अगस्त से शुरू होने वाली अल्टीमेट खो-खो लीग के आयोजन के बारे में बॉलीवुड एक्टर, एंकर और सिंगर अपारशक्ति खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपाशक्ति खुराना ने कहा कि खो-खो हमेशा से हर भारतीय के दिल के काफी करीब रहा है।

kho kho 2

नई दिल्ली। पुणे में इस साल के 14 अगस्त से ‘अल्टीमेट खो-खो’ लीग का धमाकेदार आयोजन होने जा रहा है। बताया जा रहा है इस लीग का आयोजन बड़े पैमाने पर होगा। इसके पहले सीजन में कुल छह टीमें हिस्सा लने वाली हैं। इस लीग का मकसद खो-खो को देशभर में लोगप्रिय बनाना है, माना जा रहा है कि इसके बाद लोगों में इस खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। अल्टीमेट खो-खो लीग का आयोजन 22 दिन तक चलेगा और इसकी शुरुआत आने वाली तारीख 14 अगस्त से होगी।

भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं- अपारशक्ति खुराना

14 अगस्त से शुरू होने वाली अल्टीमेट खो-खो लीग के आयोजन के बारे में बॉलीवुड एक्टर, एंकर और सिंगर अपारशक्ति खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपाशक्ति खुराना ने कहा कि खो-खो हमेशा से हर भारतीय के दिल के काफी करीब रहा है। जब हम स्कूल के दिनों में थे तब से ही देखा है कि अधिकतरों ने ये खेल खेला है। इस लीग से लोगों का मनोरंजन होगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि, ‘खो-खो हमेशा से ही हर भारतीय के दिल के करीब है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में किसी समय इस खेल को खेला है। लीग किसी भी ब्लॉकबस्टर मनोरंजन से कम नहीं होगा। दर्शकों को रोमांच एक्शन और सस्पेंस का अनुभव होगा। मैं अल्टीमेट खो-खो का हिस्सा बनकर खुश हूं और इस ऐतिहासिक क्षण में एक भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं।’


इसके बाद अल्टीमेट खो-खो के सीईओ और लीग के कमिश्नर तेनजिंग नियोगी ने कहा कि, ‘अल्टीमेट खो-खो लीग के माध्यम से खेल को एक नए स्तर पर ले जाया जाएगा। ऐसा आयोजन देश में पहले कभी भी नहीं हुआ है। हमारा लक्ष्य इस खेल के प्रारूप में कुछ बदलाव करेगा। टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इस बेहतर बनाने की कोशिश होगी।’

Exit mobile version