News Room Post

Umran Malik’s Birthday : उमरान मलिक को बर्थडे WISH कर फंस गया BCCI, नाराज फैंस ने ऐसे उतारा गुस्सा

नई दिल्ली। युवा जोश से लैस भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल श्रंखला खेली जानी है। दोनों स्क्वॉड के लिए उमरान मलिक को चुना गया है, लेकिन टी20 सीरीज के दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उमरान आज (22 नवंबर) 23 साल के हो गए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्हें बर्थडे की बधाई दी गई। बीसीसीआई ने उमरान को बर्थडे विश किया ही था कि फैन्स ने जमकर बोर्ड को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कुछ कठोर सवाल पूछने शुरू कर दिए।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई युवा भारतीय टीम की प्लेइंग XI में उमरान को नहीं चुने जाने से नाराज फैंस ने टीम इंडिया थिंक टैंक सवाल उठाए। गेंदबाज उमरान मलिक भारत के लिए अभी तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 12.44 के इकॉनमी रेट से 112 रन लुटाए हैं और कुल दो ही विकेट लिए हैं।

उमरान मलिक की स्ट्रेंथ उनका पेस है। वॉर्नर का ऐतिहासिक शतक, ODI में बना डाला यह खतरनाक रिकॉर्ड उमरान मलिक लगातार करीब 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि उमरान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी नहीं चुना गया था। तब भी उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था, जिसको लेकर पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और वसीम अकरम ने टीम इंडिया के थिंक टैंक पर सवाल भी खड़े किए थे।

बीसीसीआई ने जब उमरान को बर्थडे विश किया, तो लोगों ने सवाल किया कि क्या इसी तरह इस युवा गेंदबाज को आप बर्बाद कर देंगे, वहीं कुछ फैन्स ने बीसीसीआई के नए चीफ रॉजर बिन्नी से कहा कि जल्द ही इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए।

 

Exit mobile version