News Room Post

India vs South Africa 2nd Test Day 1: ‘6 खिलाड़ी शून्य, 11 गेंद 6 विकेट’, टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बेहद शर्मनाक परफॉर्मेंस

India vs South Africa 2nd Test Day 1: टीम इंडिया के ये 6 खिलाड़ी डक पर आउट हुए है। इतना ही नहीं भारत ने 12 मिनट के अंदर 11 गेंद में अपने 6 महत्वपूर्ण विकेट भी गवाएं। शायद इतिहास में पहली बार है जब किसी टीम की टेस्ट पारी में एक ही स्कोर पर छह विकेट गिरे हो। इससे शर्मनाक प्रदर्शन टीम भला क्या हो सकता है।

नई दिल्ली। भारत और अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। अफ्रीका की पहली पारी महज 55 रन पर ढेर हो गई। वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज भी पहली पारी में विफल साबित हुए। टीम के कई खिलाड़ी सस्ते में निपटे गए। कोई भी दिग्गज बल्लेबाजी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया। इतना ही नहीं टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। इनमें यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडे़जा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है।

टीम इंडिया के ये 6 खिलाड़ी डक पर आउट हुए है। इतना ही नहीं भारत ने 12 मिनट के अंदर 11 गेंद में अपने 6 महत्वपूर्ण विकेट भी गवाएं। शायद इतिहास में पहली बार है जब किसी टीम की टेस्ट पारी में एक ही स्कोर पर छह विकेट गिरे हो। टीम इंडिया ने 153 रन पर 4 विकेट गवाएं थे। लेकिन अचानक से पूरी टीम 153 रन के स्कोर पर ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गई। इससे शर्मनाक प्रदर्शन टीम भला क्या हो सकता है। नतीजा भारत की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई।

147 साल के बाद क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ है कि कोई टीम 6 खिलाड़ी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। हालांकि टीम इंडिया ने 98 रन की लीड जरूर बनाई है। हैरान करने वाली बात ये भी है कि पहले दिन के खेल में 20 विकेट गिरे। ऐसे में लगा रहा है कि दूसरा टेस्ट क्या दो दिन के अंदर ही समाप्त हो जाएगा?

लेकिन अब इस मैच को जीतने के लिए भारत को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बेहद शर्मनाक परफॉर्मेंस पर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा 39, शुभमन गिल 36 औऱ और केएल राहुल 8 रन बना पाए। 6 बल्लेबाज डक पर आउट हुए है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा, लुंगी एनगिडी ने बर्गर ने तीन-तीन विकेट चटकाए। 

बता दें कि भारत ने मोहम्मद सिराज की दमदार गेंदबाजी के बदौलत अफ्रीका की पूरी टीम को पहली पारी में 55 रन पर ढेर कर दिया था। सिराज ने 6 अफ्रीका के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिए।

Exit mobile version