News Room Post

Vinesh Phogat Return Award: अवॉर्ड वापस करने पहुंची विनेश फोगाट, लेकिन पुलिस ने रोका, फिर..!

नई दिल्ली। बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपना अर्जुन अवॉर्ड वापस करने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन्होंने कर्तव्य पथ ही अपना पुरस्कार छोड़ दिया। उधर, अवॉर्ड वापस करने से पहले विनेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भगवान ना करें कि ये दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में आए। वर्तमान में देश की महिला पहलवान सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। आपको बता दें कि इससे पहले बजरंग पुनिया भी अपना अवॉर्ड वापस करने पीएमओ ऑफिस गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने स-सम्मान वहां अपना अवॉर्ड छोड़ दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे उठा लिया।

इस बीच बजरंग ने मीडिया से कहा था कि देश की सरकार बहन-बेटियों के साथ अच्छा सलूक नहीं कर रही है। हम बृजभूषण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने बजरंग को अवॉर्ड वापस ना करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। बहरहाल, अवॉर्ड वापसी का यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा। इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है, लेकिन आइए उससे पहले आपको बता दें कि हम आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

गौरतलब है कि महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्य़क्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, लेकिन बृजभूषण इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर उन यह आरोप लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद बृजभूषण को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Exit mobile version