News Room Post

Virat Kohli-Anushka Sharma: मेलबर्न टेस्ट से पहले क्रिसमस पर साथ घूमते नजर आए विराट-अनुष्का, नहीं पहचान पाया कोई, वीडियो हुआ वायरल

Virat

नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने जमकर तैयारी की है। लेकिन क्रिसमस की वजह से आज, 25 दिसंबर को, खिलाड़ियों को आराम का मौका मिला है। इसी मौके का फायदा उठाते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताने का फैसला किया।

क्रिसमस पर विराट-अनुष्का का सैर-सपाटा

क्रिसमस के मौके पर विराट और अनुष्का मेलबर्न की सड़कों पर घूमते नजर आए। आम जनता के बीच दोनों ने सैर का आनंद लिया। दिलचस्प बात यह रही कि सैकड़ों की भीड़ के बावजूद किसी ने उन्हें पहचाना नहीं। जबकि विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में भी बड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, इस दौरान विराट कोहली को एहसास हुआ कि कोई उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। उन्होंने एक पल के लिए पलटकर देखा, लेकिन किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

प्राइवेसी को लेकर गंभीर रहते हैं विराट

विराट कोहली अक्सर अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के दौरान प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के साथ लगातार उनके साथ रही हैं। इससे पहले पर्थ टेस्ट के दौरान जब कोहली ने शतक लगाया था, तब अनुष्का भी स्टेडियम में मौजूद थीं। विराट ने शतक के बाद अपनी सफलता का श्रेय अनुष्का के समर्थन को दिया था।

मेलबर्न में कोहली का प्रदर्शन

मेलबर्न में विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने MCG पर अब तक 6 टेस्ट पारियों में 316 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 52.66 का रहा है। यहां उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। 2014 के दौरे पर विराट ने इसी मैदान पर 169 रन की यादगार पारी खेली थी।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद

अगर विराट कोहली इस मैच में 134 रन बनाते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सचिन ने MCG में 44 की औसत से कुल 449 रन बनाए हैं। पर्थ में शतक लगाने के बाद विराट के फॉर्म में गिरावट आई है, लेकिन मेलबर्न में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

 

Exit mobile version