News Room Post

Virat Kohli Marksheet: कोहली ने 10वीं क्लास में पाए थे इतने अंक, मैथ्य में आए सिर्फ इतने नंबर, आपने देखी क्या मार्कशीट

नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी में लगे हुए है। आईपीएल 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई के साथ होगा। जो कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम खेला जाएगा। विराट कोहली की बैंगलोर टीम अभी तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। इस बार वो चाहेगे की बैंगलोर किसी तरह से आईपीएल का खिताब जीते। वहीं कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वो फैंस के साथ इन दिनों पुराने पलों को याद करते हुए शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट साझा की है।

विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू पर अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट साझा की है। बता दें कि कोहली ने 10वीं की एजुकेशन CBSE बोर्ड से की। मार्कशीट साल 2004 की है जब कोहली ने 10वीं पास की थी। अगर मार्कशीट पर नजर डाले तो कोहली ने इंग्लिश में 83 अकं प्राप्त किए। हिंदी में 75, गणित में 51, साइंस में 55, सोशल साइंस में 81 अंक हासिल किए है। मार्कशीट शेयर करते हुए उन्होंने मजेदार कमेंट भी किया।

मार्कशीट में कोहली को सबसे कम 51 नंबर गणित में मिले है। इसके बाद सांइस में 55 अंक हासिल किए। बता दें कि कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें मैथ्स बिलकुल पसंद नहीं है। उधर सोशल मीडिया पर विराट कोहली की मार्कशीट तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स कोहली के अंक देखकर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।

RCB की पहली भिड़त 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ होगी। बता दें कि इस साल कोहली शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि वो इस बार आईपीएल बेहतरीन पारी खेलने के साथ-साथ ट्रॉफी को भी अपने नाम करे। बता दें कि आईपीएल 2023 का आगाज कल यानी 31 मार्च से होने जा रहा है। फैंस कल के दिन का बेस्रबी से इतंजार कर रहे है।

Exit mobile version