नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन (24 नवंबर) को कोहली ने अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक जमाकर सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने यह शतक अपने करियर की 202वीं पारी में बनाया। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 29 टेस्ट शतक बनाए थे। कोहली अब 30 टेस्ट शतक बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं और इस सूची में उन्होंने मैथ्यू हेडन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है।
पर्थ टेस्ट में धमाकेदार शतक
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 143 गेंदों में 100 रन बनाए। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। कोहली के शतक के साथ ही भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 81वां शतक है, जिससे वह इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। उनसे आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 100 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं।
#BorderGavaskarTrophy | 1st Test, Day 3, India vs Australia | Virat Kohli slams 30th century in Test Cricket. India declares at 487/6 (134.3) with a lead of 533 runs.
Australia need 534 runs to win.
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/LBA4GxG3pY
— ANI (@ANI) November 24, 2024
एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा शतक
वर्तमान समय में खेल रहे क्रिकेटरों में कोहली 81 इंटरनेशनल शतकों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद जो रूट (51 शतक) और रोहित शर्मा (48 शतक) का स्थान है।
भारतीय टीम ने सेट किया 534 रनों का टारगेट
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया और 46 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारत ने 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
With this hundred Kohli surpasses the great sir Don Bradman’s tally of 29 Test tons. pic.twitter.com/Nkc1xDoIAK
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2024
पर्थ टेस्ट की प्लेइंग 11
भारतीय टीम: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।