News Room Post

Virat Kohli Dance Video: मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी में जमकर नाचे विराट कोहली, ब्लैक कुर्ते में डांस करते वीडियो हुआ वायरल

virat kohli

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell Wedding Party) हाल ही में भारतीय मूल की विन्नी रमन के साथ शादी के बंधन में बंधे है। ये शादी हिंदू और ईसाई धर्मों के रीति-रिवाजों से हुई। इस शादी में पारिवारिक सदस्य और करीबी लोग ही मौजूद थे। जिसके बाद मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB Team) की टीम को अपनी शादी की पार्टी दी। इस पार्टी में आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने शिरकत भी की। अब इसी पार्टी से जुड़े कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पार्टी के सामने आए एक वीडियो में विराट कोहली अपने जबरदस्त डांस से माहौल बनाते नजर आए।

पार्टी का जो वीडियो सामने आया है उसमें सभी खिलाड़ी कुर्ता-पजामा पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली को काले रंग का कुर्ता पहने देखा जा सकता है। वीडियो में विराट (Virat Kohli) के डांस मूव देखने लायक हैं। विराट का ये डांस (Virat Kohli Dance) वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग वीडियो देखने के बाद उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो कि उनके मैचों में खराब प्रदर्शन को लेकर उनपर तंज कस रहे हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल (IPL 2022) में आरसीबी (RCB) की टीम 9 मैचों में 10 अंक के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर बनी हुई है। टीम का प्रदर्शन मिला-जुला बना हुआ है। वहीं, बात कोहली की करें तो इस सीजन में भी उनका बल्ला शांत ही बना हुआ है। मुकाबलों में कोहली के बल्ले से रन निकलने मुश्किल हो रहे हैं और वह दो बार शून्य पर आउट भी हो चुके हैं।

Exit mobile version