News Room Post

Virat Kohli ने लगवाया COVID-19 का पहला टीका, शेयर की इंस्टा स्टोरी

virat kohli

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को कोरोना (Covid-19) का पहला टीका लगवाया है। जिसकी जानकारी उनन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी कर रहे थे। लीग के बायो बबल में कोरोना के कई मामले आने के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

सोमवार को विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, साथ ही अपने टीका लगवाने की जानकारी फैंस को दी। कोहली ने साथ ही लोगों से जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। आपको बता दें कि विराट कोहली से पहले शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव भी कोरोना का टीका लगवा चुके हैं।

बता दें कि सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था। अब टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। अपने दौरे से पहले टीम के खिलाड़ी कोरोना की वैक्सीन लगवा रहा हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड में 18-22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पिनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद अगस्त-सितंबर में वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Exit mobile version