News Room Post

Wisden Almanack: विराट कोहली बीते दशक के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर बने

Virat Kohli

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को विजडन अलमैनाक (Wisden Almanack) 2010 दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया है। कोहली उन पांच क्रिकेटरों में शूमार हो गए हैं जिन्हें 1971 से 2021 के दशक तक वनडे खिलाड़ी चुना गया है। कोहली 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। कोहली ने 10 वर्षो में 60 के ज्यादा के औसत से 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 42 शतक जड़े हैं।

श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 2000 के दशक में वनडे क्रिकेटर चुने गए थे। उन्होंने श्रीलंका को 2011 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी और उस दशक में 335 विकेट लिए थे।

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को क्रमश: 1990 और 1980 में दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया था। सचिन ने 1998 में नौ वनडे शतक जड़े थे जो उस केलेंडर वर्ष में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया सबसे ज्यादा शतक था।

कपिल ने 1980 में किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा विकेट लिए थे और सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के साथ 1000 से ज्यादा रन बनाए थे। कपिल ने अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार विश्व कप चैंपियन बनाया था। इनके अलावा वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स को 1970 के दशक का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।

Exit mobile version