News Room Post

IPL 2020 : विराट कोहली ने अपने नाम दर्ज कराई बड़ी उपलब्धि, 9000 रन बनाने वाले बने पहले भारतीय

virat kohli

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को इतिहास रच दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलते हुए विराट ने 39 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। इस मैच में 10 रन बनाते ही भारतीय कप्तान टी-20 क्रिकेट (T20 cricket) में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन (Be the first Indian player to score 9000 runs) गए हैं।


आईपीएल के 13वें सीजन में पहले तीन मैचों में खराब परफॉर्म करने वाले विराट अब अपने रंग में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई थी।

विराट ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल को चौका जड़ा और 10 रन का निजी स्कोर बनाया। इसी के साथ विराट कोहली ने 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय होने का गौरव भी हासिल कर लिया। उन्होंने अबतक 182 मैचों में 37.72 की औसत और 130.99 के स्ट्राइक रेट से 5545 रन बनाए हैं।

विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के सातवें और भारत के phle बल्लेबाज हैं। विराट कोहली से पहले क्रिस गेल (13296) , कीरोन पोलार्ड (10345), शोएब मलिक (9926), ब्रेंडन मैक्कुलम (9922), डेविड वॉर्नर (9451) और एरोन फिंच (9161) इस लिस्ट में शामिल हैं।

Exit mobile version