News Room Post

आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली टॉप पर, दूसरे नंबर पर है भारत का ये धाकड़ बल्लेबाज

नई दिल्ली। आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारत के विराट कोहली ने अभी भी अपनी बादशाहत कायम रखी है। बता दें कि विराट कोहली आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 870 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भारत के ही धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। इस पायदान पर रोहित शर्मा के 842 अंक हैं। बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की सीरीज में दो अर्धशतक जमाए थे। इसका असर भारतीय कप्तान विराट कोहली की आईसीसी रैंकिंग पर साफ दिखाई दे रहा है। वहीं हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर रोहित शर्मा (842) दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। बात करें तीसरे नंबर की पोजीशन की तो पाकिस्तान के बाबर आजम इस रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं। बता दें कि बाबर आजम रोहित शर्मा से पांच अंक पीछे हैं और तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं विश्व कप 2019 के बाद पहला वनडे खेलने वाले हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने पहले मैच में 90 और तीसरे में नाबाद 92 रन बनाये थे । वह पहली बार 553 अंक लेकर शीर्ष 50 बल्लेबाजों में 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलियाई टीम में से कप्तान आरोन फिंच पांचवें नंबर पर हैं। यह उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ पायदान है।

बता दें कि फिंच 791 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। पहले दो मैचों में शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ 2018 के बाद पहली बार शीर्ष 20 में आकर 15वें स्थान पर हैं। गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल फरवरी 2017 के बाद पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे हैं और 20वें स्थान पर हैं । गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह 700 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 722 अंक लेकर शीर्ष पर और अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान दूसरे स्थान पर हैं। एडम जाम्पा पहली बार 14वें स्थान पर पहुंचे हैं।

Exit mobile version