नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त कोलंबो में है। एक दिन बाद यानी रविवार 10 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होना है। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें एक्साइड हैं और फुल प्रैक्टिस कर रही हैं। अब इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के किंग यानी विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में किंग कोहली श्रीलंकाई खिलाड़ी को कुछ खास टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली के वीडियो को BCCI की तरफ से शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली कुछ युवाओं के सामने खड़े हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं। एक श्रीलंकाई खिलाड़ी को विराट कोहली कुछ टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं कि एक खिलाड़ी को किन चीजों की जरूरत होती है, कैसे काम करना चाहिए, कैसे खेलना चाहिए। इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि किंग कोहली को एक खिलाड़ी चांदी का बेट भी गिफ्ट करता है।
Start your weekend with an inspiring interaction 🤗
Virat Kohli shares his experience with budding cricketers 👏👏#TeamIndia | #AsiaCup2023 | @imVkohli pic.twitter.com/FA0YDw0Eqf
— BCCI (@BCCI) September 9, 2023
अब विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। हर कोई यही कह रहा है कि विराट कोहली पॉजिटिव खिलाड़ी हैं और सभी को पॉजिटिव रहने की सलाह देते हैं। विराट कोहली के इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है साथ ही इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है।
I think it’s great that Kohli is taking the time to mentor young cricketers. He is a role model for many people, and his words of wisdom will surely inspire them to achieve their goals.
— Asim Khalil Derkhwasti (@AKD770) September 9, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी एशिया कप 2023 चल रहा है। अब तक मुकाबले में विराट कोहली का कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। अब देखना होगा कि आगे होने जा रहे मुकाबले में किंग कोहली क्या कमाल दिखाते हैं।