नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिर मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जा रहा है। भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू हुआ। वहीं श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का पहला खूब चल रहा है। आखिरी मुकाबले में कोहली ने शानदार पारी खेली है। विराट कोहली श्रीलंकाई बॉलरों के लिए काल बनते हुए दिखाई दिए। उन्होंने 85 गेंदों में अपना 46वां शतक पूरा किया। वहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर का 74वां शतक जमाया। बता दें कि इससे पहले भी कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच भी शतक ठोका था। उस मैच में कोहली ने 80 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। वहीं आज मैच में भी कोहली पुरानी फॉर्म में नजर आए। इसके अलावा कोहली आखिरी मैच में नाबाद 166 रन बनाए। उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए।
??????? ??? ????? ????? ??
His 46th in ODIs and 74th overall ??#INDvSL #TeamIndia pic.twitter.com/ypFI9fdJ2I
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
कोहली ने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा विराट जल्द ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर के महाशतकों के रिकॉर्ड तोड़ने वाले है, वो अब तेंदुलकर शतकों के बराबरी से महज तीन शतक दूर है। कोहली सबसे शतक लगाने के मामले में दूसरे पायदान पर है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 49 सेंचुरी लगाई है।
Take a bow, Virat Kohli ?
Live – https://t.co/muZgJH3f0i #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/7hEpC4xh7W
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि रोहित शर्मा अपना अर्धशतक लगाने से पहले ही 42 बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी श्रीलंका के खिलाफ अपना शतक जमाया। गिल ने 97 गेंदों में 116 बनाए। श्रेय्यस अय्यर ने 32 बॉल में 38 रन बनाए।
भारत ने श्रीलंका के सामने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 391 रनों का विशाल स्कोर खड़ा है। बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया जाए। इसके बाद भारत और कीवी टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।