News Room Post

विराट की बल्लेबाजी पसंद करने वाले एक बार आजम को देखें : मूडी

लाहौर। आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी का मानना है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने अंदर काफी सुधार किया है और वह निश्चित तौर पर निकट भविष्य में दुनिया के शीर्ष-5 बल्लेबाजों में खड़े होंगे। मूडी ने क्रिकेटपाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके पर पोडकास्ट में कहा, “बाबर बीते एक साल के दौरान एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं जो काफी विशेष हैं। हम सभी बात करते हैं कि विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना कितना खूबसूरत है। अगर आपको लगता है कि विराट को बल्लेबाजी देखना खूबसूरत है तो एक बार बाबर को देखिए। वह विशेष बल्लेबाज हैं।”

उन्होंने कहा, “अगले पांच-दस साल में वह निश्चित तौर पर दशक के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में खड़े रहेंगे। इसमें कोई शक नहीं है।” मूडी ने हालांकि इस बात को माना कि इस समय बाबर के आंकड़ों को देखते हुए उन्हें शीर्ष-5 बल्लेबाजों में रखना मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वह पांच-दस साल में टॉप-5 बल्लेबाजों में होंगे। अभी तक उन्होंने सिर्फ 26 टेस्ट मैच खेले हैं और आधे मैचों में तो वह टीम के मुख्य बल्लेबाज समझे नहीं जाते थे।”

मूडी ने कहा, “मुझे लगता है कि, इस समय उनके आंकड़ों को देखते हुए इस समय शीर्ष बल्लेबाजों में उन्हें शामिल करना सही नहीं होगा। घर से बाहर उनका औसत सिर्फ 37 है और घर में 67। लेकिन हमें इस बात को भी समझना होगा कि वह घर से बाहर काफी कम खेलते हैं और इनमें से कई मैच तो उनके शुरुआती करियर में हुए थे।”

Exit mobile version