News Room Post

Watch Video: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम की फजीहत, स्वागत के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, ट्रक पर खुद किया लोड सामान

Watch Video: इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की दूसरे देश में कितनी अहमियत है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को खुद अपना सामना उठाकर ट्रक में डालना पड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी के सभी प्लेयर्स एयरपोर्ट के बाहर अपना-अपना सामान उठाकर एक ट्रक में डाला रहे है।  

नई दिल्ली। पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम 3 टेस्‍ट मैचों की श्रृखंला खेलने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 30 दिसंबर को मेलबर्न में और तीसरा टेस्ट 3 जनवरी 2024 को सिडनी में होगा। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वीडियो सामने आया है। जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बड़ी फजीहत होते नजर आ रही है। दरअसल खिलाड़ियों के एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत करने के लिए ना तो पाकिस्तान दूतावास से कोई आया और ना ही ऑस्ट्रेलिया से कोई अधिकारी पहुंचा।

इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की दूसरे देश में कितनी अहमियत है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को खुद अपना सामना उठाकर ट्रक में डालना पड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी के सभी प्लेयर्स एयरपोर्ट के बाहर अपना-अपना सामान उठाकर एक ट्रक में डाला रहे है। वीडियो में पाकिस्तान के विकेटकीपर और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी दिखाई दे रहे है। इस दौरान वहां मौजूद लड़के उनके साथ सेल्फी लेने लगते है।

यहां देखिए वीडियो-

लोगों के रिएक्शन-

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी की जमकर फजीहत कर रहे हैं, साथ ही फनी मीम्स भी बना रहे है। एक यूजर ने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसते हुए लिखा, ”पैसे बचाकर, देश की GDP बढ़ा रहें हैं…इनकी सोच यह है कि क्यों थोड़ी से काम की मजदूरी गौरों को दे ,क्यों ना थोड़े पैसे हम ही बना ले, हमारे पैसे, हम ही कमाने वाले, GDP भी बढ़ेगी पाकिस्तान की।”

बता दें कि विश्व कप 2023 में बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान टीम की अपने ही देश में जमकर फजीहत हुई थी। विश्वकप के बाहर होने के बाद पीसीबी के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। टूर्नामेंट में बुरी तरह से हारने के बाद बाबर आजम ने तीनों प्रारुप से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।  इसके बाद पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को टी20 का कप्तान नियुक्त किया। वहीं शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी।

Exit mobile version