News Room Post

Watch Video: सालों बाद गेंदबाजी करने उतरे कोहली तो पुणे के स्टेडियम में दर्शकों ने मचाया शोर, Video Viral

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे एमसीए स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश की शुरुआत काफी शानदार रही। ओपनिंग करने आए तंजीद हसन और लिटन दास ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। वहीं मैच में उस वक्त रोमांचक देखने को मिला। जब विराट कोहली मैदान में गेंदबाजी करने आए। दरअसल हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने किंग कोहली के हाथों में गेंद सौंपी। ये देखकर फैंस आर्श्चजनक हो गए। पांड्या 9 ओवर की तीन बॉल फेंकने के बाद चोटिल हो गए। ओवर पूरा करने में हार्दिक को दिक्कत हो रही थी। वो ओवर पूरा करने में असमर्थ दे। कोहली और कप्तान रोहित के बीच बातचीत हुई और इसके बाद पांड्या को मैदान से बाहर भेजा गया।

6 साल बाद गेंदबाजी करने आए विराट कोहली  

रोहित शर्मा ने हार्दिक का ओवर पूरा करने के लिए कोहली को गेंद थमा दी। फिर कोहली ने हार्दिक के ओवर को पूरा किया। कोहली ने पहली गेंद मिस करवाई। बाकी दो बॉल में एक-एक रन दिए। सोशल मीडिया पर कोहली के गेंदबाजी करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

उधर सालों बाद बांग्लादेश के खिलाफ विराट को गेंदबाजी करता देख फैंस मैदान में जोर-जोर से कोहली-कोहली के नारे लगाने लगे। कोहली ने जब तक अपनी 3 गेंद डाली। तब तक स्टेडियम में मौजूद दर्शक हल्ला मचाते रहे। साथ ही तालियां भी बजाते रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

बता दें कि एकदिवसीय मैच में 6 साल बाद किंग कोहली ने गेंदबाजी की है। मगर लंबे वक्त के बाद बॉलिंग करने आए विराट को सिर्फ 3 बॉल करने को मिली। आखिरी बार कोहली 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध गेंदबाजी की थी। बांग्लादेश ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत के खिलाफ आज के मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे है। उनकी जगह नजमुल हुसैन शांतो टीम की कप्तानी कर रहे है। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

विश्व कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। भारत ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विजयी आगाज किया। इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को रौंदा। फिर भारत ने पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुरी तरह मात दी। भारत ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत हासिल की। विश्व कप में भारत ने लगातार 8वीं बार पाकिस्तान पर जीत हासिल की। विश्व कप में पाकिस्तान, भारत को कभी नहीं हरा पाया है।

Exit mobile version