News Room Post

Ind Vs Aus 3rd Test : ‘हम पहली इनिंग में बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर सके”, रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद कही ये बातें

नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से करारी मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 76 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में एक विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया। इस मुकाबले को गंवाने के बाद भी चार मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच हारने के बाद गलती स्वीकार करते हुए कहा कि हमने पहली पारी में अच्छी बैटिंग नहीं कर सके।

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने के बाद प्रेस वार्ता में कहा, ‘जब आप एक टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी चीजें होती हैं जो हमारे पक्ष में नहीं होती हैं। जाहिर तौर पर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हम समझते हैं कि बोर्ड पर रन बनाना कितना जरूरी है। एक बार जब उन्होंने 80-90 रन की बढ़त हासिल कर ली तो हमें बल्ले से एक और पारी खेलनी थी और हम ऐसा कर पाने में सफल नहीं हुए।”

इसके अलावा रोहित शर्मा ने यह भी कहा, ‘अगर हमारी टीम ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की होती तो चीजें बदल जाती। हमने इसके बारे में (अहमदाबाद टेस्ट) नहीं सोचा है, हमने अभी टेस्ट खत्म किया है और हमारे पास इसके बारे में सोचने के लिए कुछ समय है। हमें यह समझने की जरूरत है कि पिच कैसी भी हो हमें बाहर आना होगा और अपना काम करना होगा। जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको बहादुर होना बेहद जरूरी है।”

Exit mobile version