News Room Post

IPL 2022:  ‘हम एक परिवार की तरह खेले’, महोम्मद शमी ने खोले GT के सफलता के राज…

MOHOMMAD SHAMI

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के इस सीजन को गुजरात टाइटंस (GT) से ने अपने डेब्यू साल में ही अपने नाम कर लिया है। अब इस साल का सीजन कई यादगार पल देकर समाप्त हो गया है। आईपीएल 2022 में IPL ने हर बार की तरह भारतीय क्रिकेट को कई नए प्रतीभावान खिलाड़ियों को दिया। इस बार सर्फ नए ही नहीं बल्कि कई पुराने खिलाड़ियों ने भी अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर करोड़ो लोगों का दिल जीत लिया। बीते रविवार को फाइनल में पहुंची दो टीमें गुजरात टाइटंस (GT )और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच था। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रनों का साधारण सा स्कोर बनाया। इसके जबाव में गुजरात टाइटंस की टीम ने 18.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर आईपीएल 2022 को अपने नाम कर लिया।

हम एक परिवार की तरह खेले- महोम्मद शमी

इस जीत के साथ ही गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराने के बाद टीम की जान कहे जाने वाले स्टार गेंदबाज और गुजरात टाइटंस की इस सीजन में हुई में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शमी ने की इस उपलब्धि पर बात करते हुए कहा कि “सीजन की पहली बॉल पर भी विकेट आया और सीजन की लास्ट गेंद पर भी विकेट आया। ये दिखाता है कि जो हमारी टीम की यूनिट है, जो टीम वर्क रहा है और जो लड़को को अपने खेल के प्रति विश्वास रहा है, वो अच्छे स्तर का रहा है। इन दो-ढ़ाई महीनों के समय में हमने एक परिवार को बनाया है, एक यूनिट तैयार किया है। अब इसके परिणाम आपके सामने हैं। हमारी कोशिश हमेशा ये रही कि अच्छे एरिया में बॉल डाले, टाइट लाइन दें। हमारे लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा जरूरी अपने खेल के प्रति विश्वास रखना था।”


बता दें कि महोम्मद शमी ने इस सीजन की पहली और आखिरी गेंद पर विकेट लिया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने आईपीएल 2022 का यह सीजन अपने नाम कर दिया है। बता दें कल के मैच में कप्तान पांड्या ने इस मैच में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में तीन विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 34 रन की अहम पारी खेली।

Exit mobile version