News Room Post

India vs England T20 World Cup 2024 Semi Final Weather Update : गयाना में पल-पल बदल रहा मौसम, बारिश रुकी मगर मैदान गीला, क्या खेला जाएगा मैच?

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच से पहले मौसम फैंस के दिल की धड़कनों को बढ़ा रहा है। गयाना में मौसम पल-पल बदल रहा है। झमाझम बारिश के बाद अब मौसम एक बार फिर खुल रहा है। हल्की-हल्की धूप भी निकल आई है। हालांकि बारिश बंद तो जरूर हो गई है मगर मैदान गीला है और कहीं-कहीं पानी भी भरा हुआ है। मैदान से कवर्स को हटा दिया गया है और पानी सुखाने का प्रयास किया जा रहा है। अब माना जा रहा है कि कुछ देर में टॉस हो सकता है।

आपको बता दें कि आज के इस सेमीफाइनल मैच के दिन मौसम विभाग द्वारा पहले से ही बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था। आईसीसी ने मैच के लिए रिजर्व डे भी नहीं रखा है, हालांकि 250 मिनट का एक्सट्रा टाइम जरूर मिलेगा। इससे पहले पिछले लगभग 24 घंटे से गयाना में बारिश नहीं हुई थी और आसमान भी धीरे-धीरे साफ हो रहा था। ऐसे में क्रिकेट फैंस खुश थे कि शायद बारिश न हो और वो इस मैच का पूरा आनंद उठा सकें। इसके बाद अचानक ही मौसम ने पलटी मारी और झमाझम बारिश शुरू हो गई। हालांकि कुछ देर बाद ही बारिश बंद हो गई और क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे एक बार फिर खिल गए हैं।

जिस तरह से मौसम की आंख मिचौली चालू है उसको देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि अब बारिश नहीं होगी। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या मैच खेला जाएगा या नहीं? एक सवाल यह भी है कि अगर मैच होता है तो कहीं फिर बारिश बाधा न बन जाए? वैसे बारिश अगर होती भी है तो उससे भारत की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मैच रद्द होने की स्थिति में भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि सुपर 8 में भारत टॉप पोजिशन पर था। साऊथ अफ्रीका की टीम पहले ही अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।

Exit mobile version