नई दिल्ली। आज 2 जुलाई को West Indies Women और Pakistan Women के बीच भीड़त देखने को मिलेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटिगा में खेला जाएगा। आपको बता दें, पहले मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से शामीलिया कोनेल और हेली मैथ्यूज के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत West Indies Women ने Pakistan Women को 10 रनों से मात दी थी। वहीं बात करें अगर पाकिस्तान की तो उनकी तरफ से आयेशा नसीम और निदा डार ने मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया था।
WI Vs PK टी20 मैच के संभावित प्लेइंग XI
West Indies Women-डियांड्रा डॉटिन, अनीसा मोहम्मद, स्टेफनी टेलर, हेली मैथ्यूज, आलिया एलेन, शामीलिया कोनेल, चिनेल हेनरी, किसिया नाइट, कैशोना नाइट, चिडियन नेशन, शकीरा सेलमन
Pakistan Women- मुनीबा अली, जावेरिया रउफ, जावेरिया खान, इरम जावेद, निदा डार, आलिया रियाज़, आयेशा नसीम, फातिमा सना, अनम अमीन, डायना बेग, नशरा संधू
मैच से जुड़ी जानकारियां
-West Indies Women vs Pakistan Women के बीच होगा दूसरा टी20 मैच
-आज 2 जुलाई 2021 को 11.30 PM IST बजे होगा
-कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटिगा में खेला जाएगा मैच
WI vs PK ड्रीम 11 सुझाव
Fantasy Suggestion#1: किसिया नाइट, डियांड्रा डॉटिन, आयेशा नसीम, फातिमा सना, आलिया एलेन, जावेरिया खान, स्टेफनी टेलर, हेली मैथ्यूज, निदा डार, शामीलिया कोनेल, डायना बेग
कप्तान: हेली मैथ्यूज, उप-कप्तान: निदा डार
Fantasy Suggestion#2: आयेशा नसीम, आलिया एलेन, शामीलिया कोनेल, इरम जावेद, किसिया नाइट, डियांड्रा डॉटिन, स्टेफनी टेलर, हेली मैथ्यूज, निदा डार, फातिमा सना, अनीसा मोहम्मद
कप्तान: शामीलिया कोनेल, उप-कप्तान: फातिमा सना
Live Streaming: Fancode