नई दिल्ली। जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज में हराने वाली भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसको लेकर विवाद शुरू हो सकता है। अमित मिश्रा ने गिल पर सीधे-सीधे सवाल उठाते हुए कहा कि उसे कप्तानी नहीं आती, पता नहीं उसे कप्तान क्यों बनाया गया? वहीं, अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उनके व्यवहार में अब फर्क आ गया है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा कि मैंने शुभमन गिल को आईपीएल में खेलते देखा है। उसे नहीं पता कि कप्तानी कैसे की जाती है। इसी के साथ उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बीसीसीआई पर उंगली उठाते हुए कहा कि क्या किसी को सिर्फ इसलिए कप्तान बनाया जा सकता है कि वो भारतीय टीम का हिस्सा है? इतना ही नहीं अमित मिश्रा के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड शुभमन गिल से बेहतर बैट्समैन हैं।
'Fame And Power Changed Virat Kohli': Veteran India Star's ( Amir Mishra) Explosive Remark. #ViratKohli #AmitMishra pic.twitter.com/0sDoenWZLr
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 15, 2024
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर ने कहा कि मैं चीकू (विराट के घर का नाम) को तब से जानता हूं जब वो 12 या 14 साल के रहे होंगे] जब वो समोसे खाते थे और रात को उनको पिज्जा चाहिए होता था। मगर कप्तान बनने के बाद से विराट कोहली के नेचर में फर्क आ गया है। हालांकि मेरे साथ आज भी वो सम्मान से बात करते हैं लेकिन अब वो बात नहीं है जो पहले थी।
Unplugged FT. Amit Mishra.
– Virat Kohli vs Naveen Inside story
– KL Rahul vs Goenka Inside story
– Rohit Sharma की असली Age
– Shubhan Gill vs Ruturaj Gaikwad #TeamIndia #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/5odU3l3kT8— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 15, 2024
आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा ने कप्तान केएल राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयंका के बीच हुए विवाद पर कहा कि ये इतना बड़ा मुद्दा नहीं था, मीडिया ने इसको बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया। संजीव गोयनका टीम की खराब गेंदबाजी से निराश थे। उनका कहना था कि टीम को थोड़ा संघर्ष करना चाहिए था। हम लगातार दो मैच बुरी तरह से हारे थे अब ऐसे में जो भी इतना पैसा लगाएगा उसे गुस्सा तो आएगा ही।