News Room Post

IND Vs NZ 2nd Test Memes: ‘ये क्या कर दिया पाईजान..’ कीवियों के स्पिनर्स के आगे चारों खाने चित्त हुई भारतीय बल्लेबाजी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

IND Vs NZ 2nd Test Memes: पहला टेस्ट बेंगलुरु में हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में जीत की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए स्पिन ट्रैक तैयार करवाया था। हालांकि, मौजूदा हालात को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस पिच का फायदा मेहमान टीम को ही मिल रहा है। सैंटनर के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कुल नौ विकेट हासिल किए।

नई दिल्ली। पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की पहली पारी को महज 156 रनों पर समेटकर पहली पारी में 103 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने इस पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर सात विकेट चटकाए। यह भारत में किसी कीवी स्पिनर का दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन बन गया है।भारत की इस कमजोर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें टीम इंडिया की स्पिन के खिलाफ संघर्ष का मजाक उड़ाया गया है।

स्पिन ट्रैक में खुद फंसी टीम इंडिया

पहला टेस्ट बेंगलुरु में हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में जीत की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए स्पिन ट्रैक तैयार करवाया था। हालांकि, मौजूदा हालात को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस पिच का फायदा मेहमान टीम को ही मिल रहा है। सैंटनर के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कुल नौ विकेट हासिल किए।

Exit mobile version