News Room Post

What is Boxing Day Match, IND vs SA: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?, जानिए कैसा रहा है इसमें भारत का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हो रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। हाल ही में भारत से ODI में मिली करारी शिकस्त के बाद दक्षिण अफ्रीका अब चाहेगी की टेस्ट मुकाबले जीतकर बराबरी कर लें। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ऐतिहासिक मैदान सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में होना है और इसी सेंचुरियन मैदान पर साउथ अफ्रीका का इतिहास काफी रोमांचक रहा है। खैर, 26 दिसंबर को खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नाम से भी जाना जाता है। अब आप सभी का मन सवालों का जंजाल बुन रहा होगा की, आखिर ये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) होता क्या है। तो चलिए आपको इस सवाल का जवाब हम इस खबर के माध्यम से देते हैं।

क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच-

बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत 1892 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुई थी। बॉक्सिंग डे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, कनाडा, और साउथ अफ्रीका, के साथ साथ त्रिनिदाद-टोबैगो में भी खेला जाता है। बॉक्सिंग डे टेस्ट को क्रिसमस के एक दिन बाद यानी 26 दिसंबर को खेला जाता है, इसलिए इसको बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहा जाता है। बॉक्सिंग डे का दिन उन लोगों को समर्पित किया जाता है जो क्रिसमस के दिन भी अपने परिवार, सगे संबंधियों से दूर रहकर नौकरी करते हैं। तो इन्हीं लोगों को गिफ्ट देकर बॉक्सिंग डे मनाया जाता है और इसी वजह से जब भी क्रिसमस के एक दिन बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाता है तो उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नाम से जाना जाता है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत के रिकॉर्ड

अब आपको बताते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत के कैसे रिकॉर्ड रहे हैं, तो बता दें भारत ने अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 1992 में खेला था और भारत ने अब तक 4 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीते हैं। भारत ने अपनी सबसे पहली जीत 2010 में दर्ज की थी। तो ये रहे भारत के सभी रिकॉर्ड्स।

1985 – ऑस्ट्रेलिया Vs भारत- मैच ड्रा
1991 – ऑस्ट्रेलिया Vs भारत- ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
1992 – साउथ अफ्रीका Vs भारत – साउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीता
1996 – साउथ अफ्रीका Vs भारत – साउथ अफ्रीका 328 रन से जीता
1998 – न्यूजीलैंड Vs भारत – न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता
1999 – ऑस्ट्रेलिया Vs भारत – ऑस्ट्रेलिया 180 रन से जीता
2003 – ऑस्ट्रेलिया Vs भारत – ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता
2006 – साउथ अफ्रीका Vs भारत – साउथ अफ्रीका 174 रन से जीता
2007 – ऑस्ट्रेलिया Vs भारत – ऑस्ट्रेलिया 337 रन से जीता
2010 – साउथ अफ्रीका Vs भारत – भारत 87 रन से जीता
2011 – ऑस्ट्रेलिया Vs भारत – ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता
2013 – साउथ अफ्रीका Vs भारत – साउथ अफ्रीका 10 विकेट से जीता
2014 – ऑस्ट्रेलिया Vs भारत – मैच ड्रा
2018 – ऑस्ट्रेलिया Vs भारत – भारत 137 रन से जीता
2020 – ऑस्ट्रेलिया Vs भारत – भारत 8 विकेट से जीता
2021 – साउथ अफ्रीका Vs भारत – भारत 113 रन से जीता

Exit mobile version