News Room Post

Weather Condition In Barbados Before T20 World Cup Final 2024 : भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच से पहले बारबाडोस में क्या है मौसम का हाल? जानिए…

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब से कुछ ही देर में टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। यह मैच बारबडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में होना है। मौसम विभाग के अनुसार आज बारबडोस में बारिश की पूरी संभावना है। क्रिकेट फैंस ये दुआ कर रहे हैं कि मैच के दौरान बारिश न हो। फिलहाल मैच से पहले बारबडोस के मौसम का क्या हाल है, हम आपको बताते हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>3 HOURS TO GO 🚨 LIVE Visuals from Barbados at 5:00 PM IST<br><br>The news we all needed to hear 👉 Weather looks clear in Barbados! 🤩<br><br>Send in a &#39;💙&#39; if you can&#39;t wait for the match to begin! 👇🏻<a href=”https://twitter.com/hashtag/FINAL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#FINAL</a> 👉 <a href=”https://twitter.com/hashtag/INDvsSA?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#INDvsSA</a> | TODAY, 6 PM | <a href=”https://twitter.com/hashtag/T20WorldCupOnStar?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#T20WorldCupOnStar</a> <a href=”https://t.co/ZVUNRRHlhm”>pic.twitter.com/ZVUNRRHlhm</a></p>&mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) <a href=”https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1807018822936723697?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 29, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बारबडोस में अभी जो मौसम है वो क्रिकेट प्रेमियों को खुश करने वाला है। वहां धूप खिली हुई है और आसमान पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है। हालांकि सुबह आसमान में बादल छाए थे लेकिन फिलहाल बादल छट गए हैं और मौसम साफ है। अगर बारिश की बात करें तो पिछले लगभग 9 घंटे से पानी नहीं बरसा है। वैसे मौसम विभाग ने बारबडोस में न सिर्फ बारिश बल्कि तूफान आने की भी आशंका जताई है। इस भविष्य वाणी को देखते हुए मौसम कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।

आईसीसी ने फाइनल के लिए रखा है रिजर्व डे
आईसीसी ने आज के इस फाइनल मैच के लिए अतिरिक्त टाइम के अलावा रिजर्व डे भी रखा है। अगर बारिश मैच में बाधा बनती है तो आईसीसी ने उसके लिए 3 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया है। अगर इस टाइम के बावजूद बारिश के चलते 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो आज के मैच को रद्द कर दिया जाएगा और मैच रविवार को रिजर्व-डे वाले दिन खेला जाएगा। रिजर्व-डे के दौरान भी यही नियम लागू रहेंगे। इसके बावजूद अगर बारिश बाधा बनती है और रिजर्व-डे के दिन भी मैच नहीं हो पाता तो फिर ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। विश्वकप जैसे मुकाबले में कोई भी टीम विरोधी टीम के साथ अपनी ट्रॅाफी बांटना नहीं चाहेगी और फैंस भी ऐसा नहीं चाहेंगे, इसीलिए सभी भी मंशा है कि मैच पूरा हो जिससे हार-जीत का फैसला हो सके।

Exit mobile version