News Room Post

Kapil Dev on Virat Kohli: जो कोहली के लिए अब तक किसी ने नहीं कहा वो कह गए कपिल देव, बोले- विराट को टीम से बाहर…

kapil dev and virat kohli

नई दिल्ली। पिछले ढाई सालों से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और रन मशीन के नाम से पहचाने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म सही नहीं चल रहा है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद कबूला है कि वो अपनी जिंदगी के सबसे बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। बीते दो-ढाई सालों के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में कई बातें हुई। एक तरफ जहां कुछ लोग उनके समर्थन में आए तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने विराट के इस फार्म के लिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की बात कही। इसी कड़ी में अब भारत व दुनिया के महानतम ऑलराउंडर की लिस्ट में शूमार पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव (Kapil dev) का भी नाम शामिल हो गया है। बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम से बाहर करने वाली बात को अब तक उनके आलोचक कहते आए हैं। इस कड़ी में किसी भी वर्तमान या पूर्व खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। लेकिन अब कपिल देव (Kapil Dev) ने साफ-साफ तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम से बाहर करने की बात कह कर सबको हैरान कर दिया है।

कोहली भी टीम से बाहर बैठ सकते हैं- कपिल देव

जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से पिछले ढाई साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी सेंचुरी नहीं निकली है। ऐसे में अब उन पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। विराट कोहली की इसी खराब फार्म पर बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि “अगर आप टेस्ट के दूसरे सबसे अच्छे गेंदबाज को टीम से बाहर बैठा सकते हैं तो ऐसे में विश्व का नंबर वन खिलाड़ी भी टीम से बाहर बैठ सकता है।” इसके बाद कपिल देव ने विराट कोहली के बारे में साफ-साफ बात करते हुए कहा कि “ मैं चाहता हूं। विराट कोहली रन बनाए लकिन वर्तमान समय में वो इस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। विराट ने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह बेहतर प्रदर्शन नहीं करते तो नए खिलाड़ियों को बाहर नहीं रख सकते हैं।”

विराट कोहली का आईपीएल 2022 में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2019 में शतक लगाया था। इस वक्त से विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं लगा है। वर्तमान में कोहली अपनी फार्म तलाश कर रहे हैं।

Exit mobile version