नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबला काफी रोमांचक रहा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आमतौर पर रोहित टॉस जीतने पर बल्लेबाजी का फैसला करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने रणनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी को ज्यादा तवज्जो दी। हालांकि, प्रशंसकों को लगा था कि शायद राहुल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बहरहाल, उनका यह फैसला टीम इंडिया के पक्ष में साबित हुआ, जिसे लेकर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साबित कर दिया है कि वो अपनी कप्तानी से ना महज टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पर पहुंचा सकते हैं, बल्कि कई उल्लेखनीय रिकॉर्ड भी अपने नाम स्थापित कर सकते हैं।
खैर, मैच रोमांचक रहा, लेकिन इस बीच कुछ वीडियो काफी सुर्खियों में रहे, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। इसी में से एक ऐसा ही वीडियो भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या का सामने आया है, जिसके बाद तो समझिए फैंस की आतुरता अपने चरम पर पहुंच गई। दरअसल, इस वीडियो में हार्दिक पांड्या अपने गेंद में फूंकते हुए नजर आ रहे हैं।
“maine khud ko gali di”😹
Hardik Pandya about what he did before wicket #INDvPAK pic.twitter.com/JPwdNmdQ7W
— Lala (@FabulasGuy) October 14, 2023
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का दावा है कि वो इस पर मंत्र फूंक रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का दावा है कि वो इस पर काला जादू कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का यह भी दावा है कि वो इस पर थूक रहे हैं, जो कि क्रिेकेट के नियमों के विरुद्ध है और इसकी आलोचना की जानी चाहिए।
Did Hardik Pandya use saliva on the ball before bowling to Imam Ul Haq? Is this allowed? 👀 #WorldCup2023 #INDvsPAK pic.twitter.com/eItDYcXVey
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 14, 2023
;
हालांकि, हार्दिक ने असल में क्या किया है? इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं है। सभी बातें दावों के आधार पर ही कही जा रही हैं। लेकिन, यहां गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने जैसे ही अपनी बॉल पर कुछ पढ़ा , तो इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक का विकेट चटका दिया। इससे पहले उन्हीं की गेंद पर इमाम ने चौका जड़ा दिया था, जिससे वो नाखुश दिखे थे। फिलहाल इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में आपका इस पर क्या कुछ कहना है। हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।