News Room Post

SRH vs MI Live Streaming: कब और कहां और कैसे देखें हैदराबाद और मुंबई के बीच होने जा रहा है मैच, जानिए यहां सबकुछ

SRH vs MI

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में हर दिन मैदान में नई-नई टीमें अपने खेल का दमदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। बीते दिन सोमवार 17 अप्रैल को चेन्नई और बेंगलुरु की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। तो वहीं, आज मंगलवार 18 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होना है। इस मुकाबले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। मैदान में उतरने जा रहीं दोनों ही टीमें काफी दमदार हैं। ऐसे में मैच रोमांचक होगा इसमें कोई दोराय नहीं है।

दोनों (सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस) ही टीमें अपने पिछले दो-दो मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है। अब देखना होगा कि आज का मैच किस टीम की झोली में खुशियां लेकर आता है। चलिए आपको बताते हैं मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के इस मुकाबले की शुरुआत कब होगी, कितने बजे मैच का टॉस होगा,  मैच कहां हो रहा है और आप इस मैच को कहां पर लाइव और फ्री में देख पाएंगे साथ ही जानेंगे दोनों की टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल है…

कब शुरू होगा दोनों टीमों के बीच मैच

सनराइजर्स हैदराबाद-मुंबई इंडियंस के बीच होने जा रहे मुकाबले की शुरुआत आज शाम साढ़े सात (7:30) बजे होनी है। आधे घंटे पहले यानी 7 बजे दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होगा।

कहां खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है।

किस चैनल पर देखने को मिलेगा ये सनराइजर्स हैदराबाद-मुंबई इंडियंस का मुकाबला

हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने जा रहे इस मैच का लाइव प्रसारण आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर घर बैठे आराम से देख पाएंगे। जिन लोगों के पास जियो सिनेमा ऐप का सब्सक्रिप्शन है वो इसे फ्री में ऑनलाइन ही देख पाएंगे।

कैसी है सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद

कप्तान- एडेन मार्करम

मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, अब्दुल समद, अकील हुसैन, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, नीतीश कुमार रेड्डी, विवरांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, फजल हक फारूकी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, टी नटराजन, ग्लेन फिलिप आदिल रशीद, सनवीर सिंह, उमरान मलिक, समर्थ व्यास, भुवनेश्वर कुमार।

मुंबई इंडियंस

कप्तान- रोहित शर्मा

विकेटकीपर- ईशान किशन

अर्जुन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, कैमरून ग्रीन, डेवाल्ड ब्रेविस, शम्स मुलानी, तिलक वर्मा, जेसन बेहनडोर्फ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, ट्रिस्टन स्टब्स, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, टिम डेविड, राघव गोयल, डुआन यानसेन, आकाश मेघवाल, राइली मेरेडिथ, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा।

Exit mobile version