News Room Post

IND vs NZ: जब भुवनेश्वर की खतरनाक गेंद पर टूटा नीशम का बैट, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

bhuvneshvar kumar

नई दिल्ली। बीते दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा T20 इंटरनेशनल मैच हुआ जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। टीम इंडिया पहले मैच से ही काफी फुर्ती में नजर आ रही है। लगातार दूसरे मैच में भी भुवनेश्वर कुमार ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी की का प्रदर्शन किया। मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जिसने सभी को चौंका दिया। वो पल था बल्लेबाज जिम्मी नीशम के बैट टूटने का। दरअसल, भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 39 रन गवा कर एक विकेट लिया जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने नीशम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में नीशम काफी संघर्ष करते हुए भी नजर आए।  एक शॉट के दौरान तो उनका (नीशम ) बल्ला भी चटक गया था। मैच के दौरान उनके टूटे हुए बल्ले की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।


भुवनेश्वर कुमार ने ये कारनामा अपने स्पैल के आखिरी ओवर में किया। भुवनेश्वर के इस कारनामे के बाद वहां मौजूद कीवी टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ ही हर कोई हैरान रह गया। ट्रेंट बोल्ट का तो मुंह खुला का खुला रह गया। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर भुवी ने नीशम को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराके पवेलियन रवाना कर दिया।


आपको बता दें, केएल राहुल (65) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत यहां जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को खेले जा रहे टी20 दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम रनों का पीछा करने उतरी 17.2 ओवरों में ही 155 बनाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया।

Exit mobile version