नई दिल्ली। एशिया कप का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। निसंदेह पाकिस्तानी टीम का आगाज एशिया कप में शानदार रहा है। पहले नेपाली टीम को हार का स्वाद चखाया, तो वहीं अब टीम इंडिया पर भी दबाव बनाती हुई नजर आ रही है। इसकी बानगी हमें तब देखने को मिली जब टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली को शाहीन शाह अफरीदी पवेलियन रवाना कर भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कोई दो मत नहीं यह कहने में रोहित और विराट का आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका रहा है।
इसके बाद इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में शुभमन गिल से फैंस को उम्मीदें थीं, लेकिन वो भी 10 रन पर ही आउट हो गए। उनके आउट होने की स्थिति को कैमरे में चार अलग-अलग एंगल से दिखाया गया। रीप्ले के इतिहास में ऐसी पहला बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी के आउट होने की मुद्रा को कैमरे में चार अलग-अलग एंगल से दिखाया गया हो। फिलहाल टीम इंडिया मुश्किल दौर में है। पाकिस्तानी गेंदबाजी टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन क्रिकेट और राजनीति में कब क्या हो जाए। कह पाना मुश्किल है, तो मैच की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर अभी किसी भी स्थिति में पहुंच जाना अतिशोयक्ति ही होगी।
Kitnay aadmi thay? pic.twitter.com/Joe6xyFvlg
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 2, 2023
वहीं, रोहित और विराट के आउट होन का शोएब अख्तर ने मजाक उड़ाया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कितने आदमी थे। इसके बाद वो कहते हैं कि तीन आदमी थे। सभी को लौटा दिया। शोएब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टीम इंडिया पर प्रेसर बनाए रखने का सुझाव देते हैं। उन्होंने इस मुकाबले को टीम इंडिया की बल्लेबाजी और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच की मुकाबला करार दिया। बहरहाल, उनके इस सुझाव पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। फिलहाल, यह क्रिकेट का मैच है, तो यहां कब क्या हो जाए। कह पाना मुश्किल है।