News Room Post

Video: स्टेडियम में दिखे बचपन के कोच, तो दौड़े चले आए विराट, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फैंस हुए मुरीद

नई दिल्ली। अगर कोई आज की तारीख में किसी भी क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ने में सफल हुआ है, तो इसका श्रेय उसकी मेहनत को तो जाता ही है, लेकिन एक शख्स को और जाता है और वो शख्स है गुरु। हम सब अपनी जिंदगी में कुछ करने में सफल हो पाते हैं, तो उसके पीछे गुरु का होता है, जिनसे हम इल्म हासिल करते हैं, लिहाजा जिंदगी में किसी भी मुकाम पर पहुंचने के बाद हमें अपने गुरु का सम्मान करने से गुरेज नहीं करना चाहिए। हम अपनी जिंदगी में कितने भी ऊंचे क्यों ना हो जाए, लेकिन जब हमारा सामना करना गुरु से हो तो हमें उनका सम्मान करना चाहिए और आज कुछ ऐसा ही विराट कोहली ने कर दिखाया, जिसके बाद उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

आपको बता दें कि आज बैंगलुरु और दिल्ली का मुकाबला अरूण जेटली स्टेडियम में हुआ, लेकिन मैच शुरू होने से विराट कोहली ने अपने बचपन के कोच विजयकुमार शर्मा का आशीर्वाद लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई विराट की तारीफ कर रहा है। यह वीडियो मैच शुरू होने से पहले का बताया जा रहा है। जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।

विजयकुमार शर्मा कोई और नहीं, बल्कि विराट के बचपन के कोच हैं, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट की दुनिया का ककहरा सिखाया है और आज उन्हीं की बदौलत वो इस मुकाम पर हैं। वहीं, आपको बता दें कि अरूण जेटली स्टेडियम में बैंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, आरसीबी आईपीएल 2023 अंक तालिका में पांच जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। ऐसे में अब इस मैच में किसे हार और किसे जीत मिलती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version