News Room Post

IND vs SA 1st Test, Live Streaming: कब-कहां और कैसे देखें भारत बनाम अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच, यहां जानिए पूरी डिटेल

India vs Sa pic

नई दिल्ली। टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये भिड़त सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। दर्शकों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर ये टेस्ट सीरीज कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते है, साथ ही मोबाइल पर फ्री इस मुकाबले का लुत्फ कैसे उठा सकते है? तो इस खबर में हम फैंस के इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे है।

लेकिन बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम,अफ्रीका के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने मेजबान अफ्रीका को 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। वहीं टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहा।

कब, कहां और कैसे देख पाएंगे ये मैच-

क्रिकेट प्रेमियों को बता दें कि भारत बनाम अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट फेमस ग्राउंड सेंचुरियन में खेला जाएगा। 26 दिसंबर यानी मंगलवार को भारतीय समयानुसर दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा दर्शक जो टीवी में पहला टेस्ट मैच देखना चाहते है तो वो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। इसके अलावा दर्शक अपने मोबाइल पर भारत वर्सेज दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच का फ्री में मजा ले सकते है। फैंस पहला मैच लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में मैच देखे सकते हैं।

2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम-

बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ तीनों प्रारूपों में वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए थे। हालांकि टेस्ट सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों ही सौंपी गई है। इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ के लिए सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है।

Exit mobile version