News Room Post

IPL Auction 2024 : कौन हैं भारत के 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिनका नाम तक नहीं सुना होगा, लेकिन इस ऑक्शन में कई दिग्गजों पर पड़ेंगे भारी?

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के ऑक्शन को अब 24 घंटे से भी काम का वक़्त रह गया है हर कोई अब आईपीएल की बात कर रहा है और फैंस के मन में भी यही जिज्ञासा है कि कौनसा खिलाड़ी उनकी आईपीएल टीम में आएगा। इस मिनी ऑक्शन में कई सारे यंग और दिग्गज खिलाड़ियों की बोली लगेगी और सबसे ज्यादा बात और निगाहे मिचेल स्टार्क, गेराल्ड कोएत्जी और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों पर है लेकिन भारत के कुछ ऐसे यंग खिलाड़ी जिनका शायद आपने नाम तक नहीं सुना होगा लेकिन इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए आईपीएल ऑक्शन में फ्रैंचाइजियों के बीच एक हेल्थी फाइट देखने को मिल सकती है। तो चलिए आपको इस खबर में बताते हैं कौनसे वो खिलाड़ी हैं जो ऑक्शन में दिग्गजों पर भारी पड़ सकते हैं।

सुमित कुमार

सुमित कुमार एक ऐसा नाम है जो इस आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सभी टीम की रडार पर होगा क्योंकि इनका हालिया जो प्रदर्शन रहा है वो बताता है यह खिलाड़ी एक लम्बी रेस का घोड़ा है। भारतीय टीम आज तक हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाई है लेकिन सुमित कुमार एक ऐसे सीम बॉलिंग आलराउंडर है जिन्होंने हाल ही में आग लगा रखी है। इस ऑलराउंडर ने एक टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन करते हुए 155.08 की स्ट्राइक रेट से ताबतोड़ 183 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए मात्र 4.15 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके। अगर यह खिलाड़ी इस ऑक्शन में सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बनता है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी

अंशुल कम्बोज

आईपीएल में वही टीम सबसे अच्छी मानी जाती है जिसके पास अच्छा बैलेंस हो और बोर्ड पर रन लगने के बाद उसके गेंदबाज किसी भी रन को डिफेंड करने का मादा रखते हो वही टीम अंत में चैंपियन बनती हैं। अंशुल कम्बोज एक ऐसा युवा अनकैप्ड गेंदबाज है जिसने हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 10 मैच में 17 विकेट लिए और टीम को चैंपियन बनाने में एक अहम भूमिका निभाई।

अंकित कुमार

आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर डोमेस्टिक क्रिकेट पर हमेशा रहती है। आईपीएल इतिहास के कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो घरेलू क्रिकेट में शनदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल टीम में गए और वहां जाकर अच्छा खेल दिखाया है।

अंकित कुमार भी एक प्रोमिसिंग बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में खूबसूरत बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम हरियाणा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 10 मैच में 50.33 की औसत से 453 ठोक दिए जिसके बाद से हर कोई इस बल्लेबाज के बारे में बात कर रहा है

इस प्रकार भारत के ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जो इस बार आईपीएल मिनी ऑक्शन में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं।

Exit mobile version