News Room Post

Who is Avesh Khan: कौन हैं आवेश खान, जिन्होंने IPL का सबसे महंगा Uncapped खिलाड़ी बनकर रचा इतिहास

avesh

नई दिल्ली। IPL की मंडी में देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हो रही है, अबतक कई बड़े नाम ऐसे हैं जिन पर फ्रैंचाइजी करोडों रूपए लुटा रही हैं लेकिन शनिवार को कुछ ऐसे Uncapped खिलाड़ी भी रहे जिन्हें उनके बेस प्राइस से कई गुना मोटी रकम मिली। ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम बीते दिन से ही चर्चा में है, जी हां, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले आवेश खान की। आईपीएल की मेगा ऑक्शन में आवेश खान ने बड़ा धमाका कर दिया, जब आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। यहां गौर करने वाली बात ये है कि उनका बेस प्राइस 50 लाख रूपए था यानि उन्हें लखनऊ फ्रैंचाइज़ी ने बेस प्राइस से 50 गुना ज्यादा कीमत पर उन्हें खरीदा।

कौन हैं आवेश खान

अबतक एक भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच न खेल पाने वाले अनकैप्ड प्लेयर आवेश इससे पहले IPL में RCB और दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे थे। अब ये तेज गेंदबाज IPL इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गया है। यानि आवेश ने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच न खेलते हुए भी बड़े खिलाड़ियों की फेहरिस्त में अपना नाम लिखवा लिया है।
आवेश खान की ये उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे इंदौर के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता आशिक खान इंदौर में ही एक पान की दुकान चलाते हैं। आईपीएल ऑक्शन के बाद वे बेटे से बात नहीं कर सके, क्योंकि उन्हें फोन पर आवाज साफ नहीं आई।आवेश के पिता आशिक अपने बेटे आवेश को टेस्ट मैच खेलते देखना चाहते हैं।  उन्होंने बताया कि उनका बेटा हर वक्त सिर्फ क्रिकेट खेलने की जिद करता था, वह दिन में करीब-करीब 9 घंटे क्रिकेट प्रैक्टिस करता था।

आवेश की मां की इच्छा है कि..

आवेश की मां हमेशा अपने बेटे को क्रिकेट खेलने से रोकती थीं, उन्होंने कहा कि इसका अंदाजा तो था ही नहीं कि वह इतने बड़े स्तर तक क्रिकेट खेलेगा, लेकिन अब वे इससे खुश हैं और चाहती हैं कि बेटे को खेलते देखें। आवेश ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने IPL में अभी तक 25 मैच खेले हैं और 29 विकेट लिए हैं। उन्होंने रेनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बी.कॉम की डिग्री ली है, जबकि उनकी स्कूल एजुकेशन एडवांस्ड एकेडमी से हुई है। गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए आवेश को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया था। बता दें कि आवेश से पहले आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम थे, जिन्हें पिछले साल की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Exit mobile version