News Room Post

Who Is D Gukesh In Hindi: कौन हैं सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने वाले भारत के डी गुकेश, देश का नाम दुनिया में किया रौशन..

Who Is D Gukesh In Hindi

नई दिल्ली। भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए चीन के दिग्गज खिलाड़ी डिंग लीरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। 14वीं और अंतिम बाजी में शानदार जीत दर्ज करते हुए गुकेश ने यह उपलब्धि हासिल की। इस ऐतिहासिक जीत के साथ गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। विश्वनाथन आनंद ने यह खिताब 2013 में जीता था।

कौन हैं डी गुकेश?

डी गुकेश का पूरा नाम गुकेश दोम्मराजु है। उनका जन्म 29 मई 2006 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। गुकेश का परिवार शिक्षित और पेशेवर पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखता है। उनके पिता रजनीकांत पेशे से सर्जन हैं, जबकि उनकी मां पद्मा एक सूक्ष्म जीवविज्ञानी हैं। गुकेश ने मात्र सात साल की उम्र में शतरंज खेलना सीखा। वर्तमान में वह अपनी पढ़ाई चेन्नई में ही पूरी कर रहे हैं।

सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने की कहानी

डी गुकेश ग्रैंडमास्टर बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। मार्च 2018 में फ्रांस के 34वें ओपन डे कैपले ला ग्रांड शतरंज टूर्नामेंट के बाद वह इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर बने। 2019 तक वह दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर थे और भारत के अब तक के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

शानदार करियर और उपलब्धियां

 

Exit mobile version