News Room Post

Who is Malika Advani Sagar: कौन है मल्लिका सागर, जिनकी खूबसूरती के आगे एक्ट्रेस भी हैं फिकी, IPL में ठोकेंगी ऑक्शन का हथौड़ा

Who is Malika Advani Sagar

नई दिल्ली। इस वक्त सोशल मीडिया पर महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का (WPL 2023 Auction) ऑक्शन चर्चा में बना हुआ है। ये पहली बार है जब महिला क्रिकेट को भी लोकप्रिय बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महिला प्रीमियर लीग का आयोजन कराने जा रहा है। इस लीग के लिए आज 15 देशों की 409 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है। इन खिलाड़ियों में से अधिकतम 90 ही खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा। इस ऑक्शन से पहले मल्लिका आडवाणी सागर की तस्वीरें और उनकी चर्चा होने लगी हैं।

कौन हैं मल्लिका आडवाणी सागर (Who is Malika Advani Sagar)

जिन लोगों को नहीं पता कि मल्लिका सागर कौन हैं तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि मल्लिका सागर आज होने जा रहे इस ऑक्शन में मल्लिका आडवाणी सागर (Mallika Sagar WPL Auctioner) को बोर्ड की तरफ से नीलामीकर्ता के रूप में चुना है और जो ऑक्शन का हथौड़ा ठोकती हुई नजर आएंगी।

मल्लिका आडवाणी सागर (Malika Advani Sagar) महिला नीलामीकर्ता के तौर पर चुने जाने के बाद से ही काफी चर्चा में आ गई हैं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग मल्लिका सागर की तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए उन्हें एक्ट्रेस से भी हसीन बता रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मल्लिका सागर (Malika Sagar) प्रो कबड्डी लीग में खिलाड़ियों का ऑक्शन कर चुकी हैं लेकिन ये पहली बार है कि जब वो महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन करेंगी। भारत की प्रसिद्ध आर्ट कलेक्टर मल्लिका सागर कई तरह के ऑक्शन में हाथ आजमा चुकी हैं।

Exit mobile version