News Room Post

India vs Eng, World Cup 2023: इंग्लिश टीम के खिलाफ काली पट्टी बांध कर क्यों उतरी भारत?, इसके पीछे की वजह है बेहद दुखद

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम और इंग्लैंड के मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रही है। वहीं इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि आखिर क्यों टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का देहांत 77 साल की आयु में हो गया था। वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। बिशन बेदी को श्रद्धाजंलि देने के लिए रोहित की सेना ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ब्लैक आर्म बैंड पहनी है।

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। BCCI ने बताया, ”आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम महान बिशन सिंह बेदी को ट्रिब्यूट देने के लिए काली पट्टी पहनेगी।” गौरतलब है कि बीते सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया था। उनकी गिनती महान स्पिनर गेंदबाज में होती है। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत-

वहीं भारत बनाम इंग्लैंड मैच की बात करे तो, टीम इंडिया का शुरुआत बेहद खराब रही है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जो कि उनके लिए सही साबित होते दिखाई दिया। शभुमन गिल 9, कोहली शून्य और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया।

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 हजार रन भी पूरे कर लिए है। विश्व कप 2023 में भारत ने अब तक पांच मुकाबले खेले है। सभी मैचों में भारत ने शानदार जीत हासिल की। भारत ने विश्व कप में पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को मात दी।

Exit mobile version